संभल, 6 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूक रहमान बर्क ने कहा कि हम सभी यह चाहते हैं कि यहां हालात सामान्य रहें।
उन्होंने बीते दिनों हुई हिंसा पर अफसोस जताते हुए कहा, “हम सभी को मिलकर यह कोशिश करनी होगी कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर कभी देखने को मिले। यह कोशिश हिंदू-मुस्लिम सभी को मिलकर करनी होगी।”
उन्होंने कहा, “ऐसा ही माहौल रहे तो अच्छा रहेगा। जैसे हम लोग पहले प्यार मोहब्बत से रहते थे। ठीक वैसे ही आगे भी रहें। बस, हम सभी को यह ध्यान रखना होगा कि हम लोग कानून पर अमल करें। किसी भी तरह से कानून का विरोध ना करें।”
इसके साथ ही उन्होंने 6 दिसंबर के दिन बाबरी मस्जिद को याद करते हुए कहा, “मुझे यह कहते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि इस दिन बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया था। मैं चाहूंगा कि अब किसी दूसरी मस्जिद के साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए।”
वहीं, शाही जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नमाज पढ़ी गई। सुरक्षाकर्मियों ने हर गतिविधियों पर विशेष निगरानी बनाकर रखी।
नमाजी शहीद अख्तर ने कहा, “शांतिपूर्ण तरीके से नमाज हुई। मैं यही संदेश देना चाहूंगा कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें। मैं कहना चाहता हूं कि संभल शहर अमन का शहर है। पहले जैसे हमारा शहर था, वैसा ही हो जाए। मैं पुलिस-प्रशासन से यह अनुरोध करना चाहूंगा कि जो लोग इसमें शामिल नहीं थे, उन्हें परेशान न किया जाए, ताकि जिले में बाजार खुल सकें। यह जानकारी लोगों के बीच में फैलाई गई है कि कुछ लोग घरों में नहीं हैं, इसलिए लोग डरे हुए हैं। मैं चाहता हूं कि लोगों में फैले इस डर को खत्म किया जाए।”
एक अन्य नमाजी ने कहा, “पहले की तरह ही लोग आए। सभी ने नमाज पढ़ी। भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच लोगों ने नमाज पढ़ी। प्रशासन भी अपनी तरफ मुस्तैद रहा। लोगों से यह अपील की गई कि किसी भी प्रकार का झूठा संदेश न फैलाया जाए। मौजूदा समय में शांतिपूर्ण माहौल है। थोड़ा बहुत तनाव रह गया है, वो भी कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा।”
Leave feedback about this