N1Live National भाजपा सरकार में शरीयत नहीं संविधान से चलता है देश, कोर्ट का फैसला सर्वमान्य : दिनेश शर्मा
National

भाजपा सरकार में शरीयत नहीं संविधान से चलता है देश, कोर्ट का फैसला सर्वमान्य : दिनेश शर्मा

In the BJP government, the country is run by the Constitution, not Shariat, the court's decision is universal: Dinesh Sharma

लखनऊ, 14 जुलाई लखनऊ में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सकरात्मक राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में हम लोग जीत रहे है और 2027 के विधानसभा चुनाव में हम लोग तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता दिये जाने के फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एतराज जताने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में शरीयत से नहीं, संविधान से देश चलता है। जो संविधान से नही चलता, उसको देश में रहने का अधिकार नही है। हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान अधिकार दिया है। कोर्ट के फैसले को सबको मानना चाहिए।

वहीं कार्यसमिति की बैठक में शामिल कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उपचुनाव के साथ-साथ 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करके विपक्ष ने कुछ सीटें हासिल कर ली थी। भ्रामक प्रचार के जरिये पिछड़े समाज के लोगों को गुमराह किया गया। भाजपा सरकार में जितना दलितों, पिछड़ों का सम्मान बढ़ा है, उतना किसी भी सरकार के दौरान नहीं रहा। हम और हमारी पार्टी जमीनी मुद्दों को समझते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।

यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि भाजपा एक सतत काम करने वाली पार्टी है। लगातार इस तरह की बैठकें होती रहती हैं और योजनाएं बनती रहती हैं। संगठन के विस्तार के साथ-साथ आगामी विधानसभा उपचुनाव की रणनीतियों का खाका तैयार किया गया है। कांग्रेस का हाथ सहयोगी दलों के साथ धोखे का रहा है, इतिहास इसका गवाह है। कांग्रेस की नीतियों के चलते देश इतना पिछड़ा हुआ है।

Exit mobile version