N1Live National बजट में सभी वर्गों का समावेश, विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा : जगदीश देवड़ा
National

बजट में सभी वर्गों का समावेश, विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा : जगदीश देवड़ा

Inclusion of all sections in the budget, opposition has nothing left to say: Jagdish Deora

भोपाल, 23 जुलाई । मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट 2024 को एक बढ़िया बजट बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का समावेश है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया।

जगदीश देवड़ा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, उनके कुशल नेतृत्व में बहुत बेहतरीन बजट पेश हुआ है। यह भारत के विकास, जनता की भावनाओं और विश्वास का बजट है। इसलिए बजट में सभी वर्गों का समावेश किया है।”

उन्होंने कहा कि बजट में युवा, किसान और महिलाओं का पूरी तरह से ध्यान रखा है। यह देश की आर्थिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला बजट है। विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कुछ कहने के लिए बचा नहीं है।

बजट में समाज के विभिन्न तबकों का विशेष ध्यान रखा गया है। युवाओं से लेकर किसानों तक को बड़ी सौगात दी गई है। बजट में मिडिल क्लास लोगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। बजट में मिडिल क्लास लोगों को आर्थिक मोर्चे पर समृद्ध करने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “निकट भविष्य में मिडिल क्लास के लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं बनाएगी। किराए के मकान में रहने वाले लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मोदी सरकार ने लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में कमर कस ली है।”

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का भी ऐलान किया है। कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करेगी। महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है।

Exit mobile version