November 23, 2024
Sports

भारत देश में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने में सक्षम है : दीपक हुड्डा

 

नई दिल्ली, अर्जुन अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने कहा है कि भारत देश में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने में सक्षम है।

दीपक ने रोहतक में ‘आईएएनएस’ से ख़ास बातचीत में कहा कि ओलंपिक खेलों के लिए मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक हुई जिसमें ओलंपिक खेलों के लिए चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि जब देश में जी-20 जैसे बड़े कार्यक्रम हो सकते हैं तो ओलंपिक खेल क्यों नहीं।भारत देश बड़े से बड़ा कार्यक्रम करने में सक्षम है ।

उन्होंने कहा,” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अवसरों पर 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी में भारत की रुचि व्यक्त की थी। जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से खेलों ओर खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश में ओलंपिक खेल हों क्योंकि 2014 से पहले देश में एक दो ही ओलंपिक मैडल आते थे। अब 2014 के बाद लगातार देश के कई मेडल आ रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने 1 अक्टूबर को भावी मेजबान आयोग, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा है, जिसमें 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत की रुचि व्यक्त की गई है।

पिछले साल मुंबई में आयोजित 141वें आईओसी सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी में भारत की रुचि की पुष्टि की थी और दावा किया था कि 140 करोड़ भारतीय इन खेलों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा था, “हम वर्ष 2036 में भारतीय धरती पर ओलंपिक आयोजित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह 140 करोड़ भारतीयों का सदियों पुराना सपना और आकांक्षा है। इस सपने को आपके सहयोग और समर्थन से साकार करना है।”

ओलंपिक के लिए मेजबानी के अधिकार का आवंटन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा एक विस्तृत मेजबान चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। आईओसी के पास एक समर्पित निकाय है, जिसे फ्यूचर होस्ट कमीशन कहा जाता है, जो इस विषय से निपटता है।

 

Leave feedback about this

  • Service