May 17, 2025
Entertainment

‘आतंकवाद के मामले में भारत एक ही भाषा में बोलेगा’, वरुण धवन ने सेना के नाम किया पोस्ट

‘India will speak the same language in case of terrorism’, Varun Dhawan posted in the name of the army

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उनके शौर्य को हर कोई सलाम कर रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और जवानों की सराहना की।

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो शामिल है, वहीं आदमपुर वायुसेना अड्डे पर योद्धाओं के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी की फोटो भी है। पोस्ट के आखिर में एक तस्वीर है, जिसमें ‘भारत माता की जय’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘न्याय मिला’ लिखा हुआ है।

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ”पूरा देश एकजुट है और दुनिया को यह साफ संदेश दे रहा है कि जब बात आतंकवाद की होगी, तो भारत एक ही भाषा में बोलेगा। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं, जहां हर धर्म को बराबरी का सम्मान मिलता है। हमारे बहादुर सैनिक, पुरुष और महिलाएं दोनों, हमें हर खतरे से बचाते हैं। हम हमेशा के लिए भारतीय सेना और उनके परिवारों के ऋणी हैं। भारत हमें अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा है। जय हिंद!”

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण ‘बॉर्डर 2’ में परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया था। हालांकि, अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 1997 की वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।

फिलहाल, वरुण अपने पिता डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में बिजी हैं। टिप्स बैनर के तहत रमेश तौरानी निर्मित इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, राकेश बेदी, अली असगर, कुब्रा सैत, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला जैसे कलाकार होंगे।

बता दें कि ‘है जवानी तो इश्क होना है’ डेविड की 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का एक गाना है, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन हैं।

इसके अलावा, वरुण शशांक खेतान की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे। इन दोनों के साथ सान्या मल्होत्रा, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी अहम किरदार में होंगे।

Leave feedback about this

  • Service