N1Live National भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित शर्मा के चाचा ने कहा- हम बहुत खुश हैं, उसने कप्तानी पारी खेली
National

भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित शर्मा के चाचा ने कहा- हम बहुत खुश हैं, उसने कप्तानी पारी खेली

India won the Champions Trophy title for the third time, Rohit Sharma's uncle said- we are very happy, he played a captaincy innings

भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा के अंकल (चाचा) ने खुशी जाहिर की।

रोहित शर्मा के चाचा शेखर शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड को हराकर इंडिया ने मैच जीत लिया है। पूरे देश में खुशी का माहौल है। इंडिया की जीत की खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। रोहित शर्मा ने आज कैप्टन इनिंग खेली है। उसे पूरी इनिंग खेलनी चाहिए थे। हालांकि, कुछ गलतियां हो जाती हैं और रोहित आउट हो गया। लेकिन उसने अच्छा खेला और उसके कारण इंडिया जीत गई।

रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चल रही खबरों पर उन्होंने कहा कि लोगों के मन में जो बात आती है वो बोलते हैं। जब तक हम रोहित के मुंह से नहीं सुन लेते तब तक हम फैसला नहीं कर सकते। रोहित ने संन्यास के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है और ना ही किसी को बताया है। हम सभी मिलकर जीत का जश्न मना रहे हैं।

वहीं, क्रिकेटर रोहित शर्मा के दूसरे चाचा ने भारत की जीत पर कहा कि मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। मैं बहुत खुश हूं। रोहित ने जब अर्धशतक लगाया, तब ही लगने लगा था कि हम जीतने वाले हैं।

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।

Exit mobile version