September 20, 2025
National

पाकिस्तान को झूठा साबित करने के लिए भारतीय एयरफोर्स दिखाए सभी रफाल : पवन खेड़ा

Indian Air Force should show all Rafales to prove Pakistan wrong: Pawan Khera

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावों को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने झूठा बताया है। साथ ही कहा है कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय वायुसेना निश्चित रूप से इस दावे का खंडन करेगी और सभी रफाल दिखाएगी।

पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान ने कुछ टेल नंबर दिए हैं, जो संभवतः कल या परसों ही जारी किए गए होंगे। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान हमेशा झूठे दावे करता है और भारतीय वायुसेना हर बार उसके झूठ को बेनकाब करती है।

अगर हमारी वायुसेना रफाल दिखाएगी तो चीजें स्पष्ट हो जाएंगी और पाकिस्तान का झूठ सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी एयरफोर्स पाकिस्तान का मुंह बंद कराना जानती है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान ऐसी हरकतें कर हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश करता है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि पाकिस्तान को तुरंत जवाब दिया जाए। सबूत के साथ पाकिस्तान के दावों को नष्ट करना चाहिए।

अमेरिका की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अब हमारे उन बच्चों को, जो वहां काम कर रहे हैं, हर साल एक लाख डॉलर देने होंगे। यह हमारी सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। राहुल गांधी ने पहले ही केंद्र सरकार को इस बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रक्षा समझौते पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो केंद्र सरकार से पूछना चाहिए कि जहां गले लगते हैं, वहां देश को क्या मिला?

उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान के साथ भारत के मौजूदा हालात कैसे हैं, यह जानने के बावजूद सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ सुरक्षा समझौता कर रहा है।

तमिलनाडु में राज्यपाल के शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें राजभवन छोड़कर चुनावी मैदान में आना चाहिए। चुनाव जीतें और शिक्षा का स्तर सुधारें। उन्होंने कहा कि वह विवादित गवर्नर हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वह शिक्षा का स्तर कितना सुधार सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service