N1Live National तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को भारतीय सूफी फाउंडेशन ने दी मुबारकबाद
National

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को भारतीय सूफी फाउंडेशन ने दी मुबारकबाद

Indian Sufi Foundation congratulates Narendra Modi who is going to take oath as PM for the third time

मुरादाबाद, 9 जून । नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस अवसर पर मुरादाबाद में भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने रविवार को नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद दी।

कशिश वारसी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूफीवाद से प्रेम करते हैं। उन्होंने अपनी पार्टी में सूफी संवाद बनाया। अब मुझे उम्मीद है तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री सूफियों के लिए काम करेंगे। सूफियों को सत्ता में भागीदारी मिलेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, देश की अखंडता को तोड़ना चाहते हैं, ऐसे चेहरों को भी प्रधानमंत्री बेनकाब करेंगे। जो लोग भाई को भाई से लड़वाना चाहते हैं और जहरीले बयान देते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

कशिश वारसी ने कहा कि जो लोग राष्ट्रवाद के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में शाम को 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों को पीएम आवास पर बुलाकर कामकाज को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए।

‘चाय पर चर्चा’ के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपने संभावित मंत्रियों को सरकार के कामकाज के तौर-तरीकों से अवगत कराते हुए कहा कि मंत्रालय कोई भी मिले, लेकिन सभी को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि पहले से चल रही तमाम परियोजनाएं समय पर पूरी हो।

उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन दोनों ही एनडीए सरकार द्वारा किए जाने के ट्रैक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए इस बात को स्पष्ट तौर पर कहा कि कोई भी नई परियोजना बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि वे समय पर पूरा भी हो।

नरेंद्र मोदी ने अमृत काल के एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करना है। सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों का एजेंडा तैयार है, जिस पर सभी को तेजी से काम करना है।

Exit mobile version