उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कृष्णानगर की एक रैली में कहा कि अगर दिल्ली से पुलिस बुलाकर माताओं-बहनों को डराया-धमकाया जाएगा और वोटर लिस्ट से नाम काटे जाएंगे, तो घर की रसोई में हथियार हैं, महिलाएं आगे बढ़कर लड़ेंगी और पुरुष पीछे खड़े रहेंगे। इस पर अनिल राजभर ने कहा कि एसआईआर से ममता बनर्जी डरी हुई हैं, क्योंकि सारे घुसपैठिए बाहर होने वाले हैं।
लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि असल मुद्दा यही है कि सभी घुसपैठिए अब सामने आ रहे हैं और उन्हें पता है कि इसका नतीजा क्या होगा। वे जो माहौल बना रही हैं, उससे साबित होता है कि वे घबरा रही हैं।
चुनाव कैसे होंगे, यह तय करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। हमें स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से चुनाव कराने हैं। जरूरत पड़ी तो केंद्रीय बल भी तैनात किए जाएंगे। यह फैसला चुनाव आयोग का है और सभी जानते हैं कि किसी भी राजनीतिक दल को इस प्रक्रिया में दखल नहीं देना चाहिए। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का दायित्व है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर कि मैं मुस्लिमों को दस-दस हजार नहीं, एक-एक लाख रुपए भी दे दूं तो भी वे मुझे वोट नहीं देंगे। इस पर अनिल राजभर ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, वह गंभीरता से सोचने लायक है। हिमंत बिस्वा सरमा इतने दिनों से सरकार चला रहे हैं, उनका राजनीतिक करियर लंबा है, उन्हें जरूर कुछ अनुभव होगा। अनुभव के आधार पर ही वे यह बात कह रहे हैं। युवा मुस्लिम समाज को भी इस पर सोचना चाहिए। अगर वे इतने विश्वास से कह रहे हैं, तो उसमें दम जरूर होगा।
तमिलनाडु को लेकर संघ प्रमुख के बयान पर अनिल राजभर ने कहा कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख के बयान से पूरी तरह सहमत हैं और उनके साथ खड़े हैं।
दरअसल मदुरै जिले में कार्तिगई दीपम विवाद पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा था कि यह मामला अभी कोर्ट में है। उसे सुलझने दीजिए। जब जरूरत पड़ेगी तब आरएसएस इस पर विचार करेगा। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु में हिंदुओं का जागना ही मनचाहे परिणाम के लिए काफी है।
6 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाए जाने पर यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। किसी को शिकायत का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। कर्मचारी घर-घर जा रहे हैं, एक-एक वोटर को खोजा जा रहा है। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जब पूरी कार्रवाई हो जाएगी तो उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में फर्जी मतदाता सामने आएंगे। लाखों मृत लोगों के नाम भी अभी वोटर लिस्ट में मौजूद हैं।
ई-सिगरेट मामले में अनुराग ठाकुर द्वारा उठाए गए मुद्दे पर अनिल राजभर ने कहा कि बिल्कुल कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग संसद की मर्यादा को तार-तार करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना जरूरी है। यह अच्छी बात नहीं है।

