N1Live National भाजपा के सामने नतमस्तक होने के बजाय देश और बिहार के हित में फैसला लें नीतीश कुमार : राजद
National

भाजपा के सामने नतमस्तक होने के बजाय देश और बिहार के हित में फैसला लें नीतीश कुमार : राजद

Instead of bowing down before BJP, Nitish Kumar should take decisions in the interest of the country and Bihar: RJD

पटना, 7 जून । दिल्ली के संसद भवन में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग जीत गए हैं, उनकी अगली बार करारी हार होगी। विपक्ष के नेता बिना मतलब की बात कर रहे हैं। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है और न ही देश की कोई सेवा की है। इस बार मोदी को जो मौका मिला है, अब देश और बिहार आगे बढ़ेगा। इन पांच सालों में बचे हुए विकास के सभी काम पूरे होंगे।

नीतीश कुमार के इस संबोधन के बाद राजद हमलावर हो गई है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को पिछली बार एक मंत्री पद मिला था, जिसके बाद उनकी बहुत सारी नाराजगी सामने आई थी। इस बार बहुत ज्यादा खुश हैं। इस बार वे किंगमेकर की भूमिका में हैं। ये सरकार में शामिल भले ही हों, लेकिन उनको बिहार की जनता का हित आगे रखना चाहिए। भाजपा के सामने नतमस्तक नहीं होना चाहिए। उनको यह देखना चाहिए कि देश और बिहार का हित कहां है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब नीतीश कुमार सरकार में शामिल हो रहे हैं तो उन्हें पुरानी मांगों का ख्याल रखना चाहिए। विशेष राज्य और विशेष पैकेज बिहार को दिलाना चाहिए। आगे-आगे देखिए होता है क्या? देखना होगा कि कितने मंत्री जदयू कोटे से होंगे? जनता वेट एंड वाच की स्थित में है। एनडीए की नैया का पतवार नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के हाथों में है।

सीएम नीतीश कुमार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जी को ये शोभा नहीं देता। नीतीश कुमार एक सीनियर लीडर हैं और बिहार के मान सम्मान को झुकाए नहीं। जो वीडियो आया है वो बिहारवासियों को अच्छा नहीं लगा है।

Exit mobile version