N1Live National मुख्यमंत्री की बजाय ‘मुख्यमंत्री-पति’ चला रहे हैं दिल्ली की सरकार? आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप
National

मुख्यमंत्री की बजाय ‘मुख्यमंत्री-पति’ चला रहे हैं दिल्ली की सरकार? आम आदमी पार्टी का बड़ा आरोप

Instead of the Chief Minister, the 'Chief Minister-husband' is running the Delhi government? Aam Aadmi Party's big allegation

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके पति मनीष गुप्ता को लेकर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं।

आतिशी ने एक फोटो दिखाते हुए कहा, “यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि मनीष गुप्ता एमसीडी, डीजेबी, पीडब्ल्यूडी और डीयूएसआईबी जैसे अहम सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग ले रहे हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर किस अधिकार से मुख्यमंत्री के पति इन विभागों की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं?”

उन्होंने कहा कि यह दृश्य ठीक वैसा ही है जैसा पहले गांवों में देखा जाता था, जहां महिला सरपंच चुनी जाती थी लेकिन सरकारी काम उसका पति ‘सरपंच-पति’ बनकर करता था। आतिशी ने कहा, “ऐसी प्रथाओं का विरोध हुआ, महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई ताकि वे अपनी जिम्मेदारियां खुद निभा सकें। लेकिन आज राजधानी दिल्ली में हम वही पुरानी प्रथा दोबारा देख रहे हैं – वह भी मुख्यमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर।”

आम आदमी पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या रेखा गुप्ता सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं? क्या इसलिए दिल्ली में बिजली संकट बढ़ता जा रहा है, और लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं? क्या इसी वजह से निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था चरमराती जा रही है?

आतिशी ने कहा कि अगर एक निर्वाचित महिला मुख्यमंत्री की जगह उसका पति सरकार चला रहा है, तो यह न केवल संविधान का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र के लिए भी खतरनाक संकेत है।
‘आप’ ने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल और राष्ट्रपति से भी हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता ने रेखा गुप्ता को चुना है, उनके पति को नहीं।

Exit mobile version