मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर तहसील क्षेत्र के पुरबालियान गांव की अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान 68 किलोग्राम भार वर्ग में कजाकिस्तान में चल रही वल्र्ड रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता मे फाइनल में जगह बनाई है। दिव्या ने कजाकिस्तान की खिलाड़ी को सेमीफाइनल मे 4-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वह स्वर्ण पदक के लिए मंगोलिया की खिलाड़ी से मुकाबला करेंगी।
दिव्या राष्ट्रीय-अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 77 मेडल जीत चुकी हैं। 2020 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा भी गया है। नवंबर 2021 में सर्बिया में हुई वल्र्ड चैंपियनशिप में दिव्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया था।
दिव्या के पिता सूरजवीर सिंह ने बताया कि दिव्या ने ओलंपिक को छोड़कर कुश्ती की सभी स्पर्धाओं में पदक हासिल कर लिया है। अब ओलंपिक का पदक बाकी है। इसके लिए दिव्या जीन जान से तैयारी कर रही है। वहीं इंग्लैंड के बमिर्ंघम में 28 जुलाई से खेली जाने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में भी दिव्या का चयन हो चुका है।