April 6, 2025
National

ग्रेटर नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

Interstate vehicle theft gang busted in Greater Noida, three criminals arrested

ग्रेटर नोएडा, 16 जुलाई । ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की छह मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इन गाड़ियों को हरियाणा, जेवर और दिल्ली की अलग-अलग जगहों से चुराया गया था।

सभी गिरफ्तार आरोपियों पर हरियाणा, दिल्ली और गौतमबुद्धनगर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गैंग के हरियाणा के पलवल के रहने वाले यशवीर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। उसके पकड़े गए साथी धर्मेंद्र उर्फ लाला, टिंकू भी पलवल के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य पहले रेकी करते थे और इसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे। गैंग काफी दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। गैंग हरियाणा, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के सुनसान इलाकों में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी की गई गाड़ियों की लिस्ट भी बना रही है। पुलिस चोरी की गाड़ी खरीदने वालों की भी पहचान में जुटी है।

Leave feedback about this

  • Service