December 20, 2024
National

‘जांच जारी है’, मुंबई बोट हादसे पर बोले डीसीपी प्रवीण मुंडे

‘Investigation is ongoing’, DCP Praveen Munde said on Mumbai boat accident

मुंबई, 19 दिसंबर । मुंबई बोट हादसे पर गुरुवार को डीसीपी प्रवीण मुंडे ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि इस मामले में कल शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि कल दोपहर नील कमल बोट गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद दोपहर चार बजे नेवी के एक शिप ने इस बोट को टक्कर मार दी। जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।

डीसीपी प्रवीण मुंडे के मुताबिक, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी की पहचान हो चुकी है। आगे की जांच जारी है। अभी हम इस पर आगे किसी भी प्रकार की टिप्पणी जांच के बाद ही कर पाएंगे।

उन्होंने कहा, “बोट के ड्राइवर और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दो मिसिंग लोगों की जानकारी भी सामने आई है, जिनका मामला पुसिस स्टेशन में दर्ज किया जा चुका है।”

उन्होंने कहा, “पुलिस, कस्टम और नेवी की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इस बात की आशंका है कि लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है।”

डीसीपी के मुताबिक, मुंबई बोट हादसे मामले में मुंबई की कोलाबा पुलिस ने अब तक 9 लोगों का बयाना दर्ज किया। इस घटना में तीन विदेशी नागरिक भी शामिल थे। जो सुरक्षित हैं।

बता दें कि बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि ‘नीलकमल’ नाम की एक निजी यात्री बोट करीब 110 पर्यटकों और पांच चालक दल के सदस्यों को लेकर विश्व प्रसिद्ध यूनेस्को हेरिटेज एलीफेंटा द्वीप पर जा रही थी। जो इंजन परीक्षण से गुजर रही भारतीय नौसेना की तेज गति नाव से ‘नीलकमल’ टकरा गई, जिससे नाव पलट गई और अधिकांश पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया से लगभग 10 किलोमीटर दूर रायगढ़ तट पर उरण, करंजा के पास अरब सागर में गिर गए।

Leave feedback about this

  • Service