May 25, 2025
Sports

आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया

IPL 2025: Ishan Kishan’s blazing innings helps SRH beat RCB by 42 runs

 

लखनऊ, आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला गया। ईशान किशन की ताबड़तोड़ नाबाद 94 रनों की पारी और फिर कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया।

232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पूरी टीम बल्लेबाजी पारी में एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (43) फिलिप्स सॉल्ट (62) ने आरसीबी के लिए तेजी से रन जुटाए। आरसीबी को पहला झटका 80 रन के टीम स्कोर पर कोहली के रूप में लगा। अच्छे लय में दिख रहे कोहली हर्ष दुबे की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे। इसके बाद क्रमशः मयंक अग्रवाल (11), रजत पाटीदार (18), जितेश शर्मा (24) दोहरे अंक में रन बनाए, लेकिन पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।

वहीं, उसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पूरी टीम एक गेंद शेष रहते 189 रन बना सकी और ऑल आउट हो गई।

एसआरएच की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन और ईशान मलिंगा को दो सफलता मिली। वहीं, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन ने 48 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (34), हेड (17), क्लासेन (24), अनिकेत वर्मा (26) ने टीम स्कोर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आरसीबी की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगीदी, सुयश शर्मा और कुणाल पांड्या को एक-एक सफलता मिली।

 

Leave feedback about this

  • Service