N1Live National क्या ईवीएम के भरोसे भाजपा कर रही चुनाव जीतने का प्रयास : उमंग सिंघार
National

क्या ईवीएम के भरोसे भाजपा कर रही चुनाव जीतने का प्रयास : उमंग सिंघार

Is the BJP trying to win elections relying on EVMs: Umang Singhar

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार ने अरविंद केजरीवाल के ईवीएम पर उठाए गए सवालों पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा ईवीएम के बिना चुनाव क्यों नहीं कराना चाहती?

उमंग सिंघार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अब यह चुनाव के बाद ही स्पष्ट होगा कि सरकार किसकी बनती है। भाजपा को इस बात का घमंड है कि वह सरकार बना सकती है, तो फिर क्यों नहीं बिना ईवीएम के चुनाव कराते? बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या समस्या है? उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरी दुनिया में ईवीएम का उपयोग बंद हो चुका है, तो भारत में इसे क्यों नहीं बंद किया जा सकता? अंत में उन्होंने सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ईवीएम के भरोसे चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है?

बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि भाजपा की हर साजिश से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस लिया है। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि भाजपा के ईवीएम के खेल को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करें। केजरीवाल ने आगे कहा था कि सूत्रों से पता चला है कि ये लोग मशीनों में 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए, झाड़ू के पक्ष में इतना अध‍िक वोट डालें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसद से ज्यादा की लीड मिले।

इसके अलावा, केजरीवाल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं जाता कहां है। चुनाव की मशीनों को संभाल लेना, ये मशीनें बहुत गड़बड़ हैं। इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। सूत्रों से पता चला है कि ये मशीनों से 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं।

Exit mobile version