February 8, 2025
National

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय : प्रवीण खंडेलवाल

It is certain to form BJP government in Delhi: Praveen Khandelwal

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली में कमल खिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मैंने हनुमान जी से प्रार्थना की है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बने। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में भाजपा के पक्ष में नतीजे आएंगे।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद हम यहां पर विकास की कहानी लिखेंगे। हम दिल्ली में जीत के बाद हर व्यक्ति के हितों का विशेष ध्यान रखेंगे।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आप नेताओं के संदर्भ में कहा कि इन लोगों को अब अपनी हार साफ दिखाई दे रही है। दिल्ली में इन लोगों का पत्ता साफ है, इसलिए आप नेता बौखलाए हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल तो अभी दो दिन पहले आए हैं। हम पिछले कई दिनों से यह कह रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हमने जिस तरह से दिल्ली की जनता के साथ संवाद किया है, उससे यह साफ जाहिर हुआ है कि दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है। लोग इस बार दिल्ली में भाजपा को लाने का मन बना चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से पिछले दस सालों में दिल्ली का हाल कर दिया है, उससे अब लोगों को मुक्ति चाहिए। आम आदमी पार्टी के कुप्रबंधन से दिल्ली की जनता त्रस्त हो चुकी है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है।

आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता ने काम के आधार पर वोट किया है। दिल्ली की जनता ने काम के नाम पर मतदान किया है। हमें पूरा विश्वास है कि एक बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत ही आरोप लगाना है। पिछले दस सालों में इन लोगों ने आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं किया है। हमें पूरा विश्वास है कि हम दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service