December 26, 2024
National

सपा नेताओं द्वारा भाजपा को आतंकवादी संगठन कहना दुर्भाग्यपूर्ण : बीएल वर्मा

It is unfortunate that SP leaders call BJP a terrorist organization: BL Verma

नई दिल्ली, 25 दिसंबर। सपा विधायक द्वारा भाजपा को आतंकवादी संगठन कहने और अखिलेश यादव द्वारा उसके समर्थन को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

समाजवादी पार्टी के विधायक ने भारतीय जनता पार्टी को आतंकियों की पार्टी कहा है, वहीं पार्टी मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसका समर्थन करने को लेकर भाजपा नेता ने कहा, सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के अन्य दल तुष्टिकरण की राजनीति करते आए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों को आतंकवादियों का संगठन कहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसको लेकर देश की जनता ऐसे लोगों को माफ करने वाली नहीं है।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक ने भाजपा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा को हिंदू आतंकवादी संगठन बताया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उनके इस बयान का समर्थन किया था, जिसको लेकर भाजपा नेता हमलावर हैं।

वहीं, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर बीएल वर्मा ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और पीएम मोदी के उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित करने के कार्यक्रम की तारीफ की।

भाजपा नेता बीएल वर्मा ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपभोक्ताओं का हित कैसे संरक्षित किया जाए, इसको लेकर हम कार्यक्रम करते आए हैं। हमारे मंत्रालय के साथ-साथ मंत्रालय से जुड़े प्लेटफार्म के लोगों को देश भर से बुलाया गया है। उपभोक्ताओं में कैसे ज्यादा से ज्यादा जागृति हो और उनके साथ कोई धोखा नहीं कर सके, इसके लिए पीएम मोदी ने कई पोर्टल का उद्घाटन किया है।”

बीएल वर्मा ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधि‍त किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से बीएल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।

Leave feedback about this

  • Service