नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बस हादसे में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 7 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए थे। इस मामले में अब 2 स्तरों पर आईटीबीपी और जम्मू कश्मीर पुलिस जांच करेगी। जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही एक बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में आईटीबीपी के 37 जवानों सहित कुल 39 जवान सवार थे। शुरुआती तौर पर इस हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि अब इस पूरी मामले पर आईटीबीपी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ बस जम्मू कश्मीर पुलिस की होने की वजह से वो भी इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ऐसे में अंदेशा है कि बस हादसा कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं थी, इसको लेकर 2 स्तरीय जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ब्रेक फेल होने जैसे मामले अक्सर सामने नहीं आते हैं। यही वजह है कि आईटीबीपी भी इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करेगी, ताकि हादसे की असली वजह का पता लगाई जा सके।
आईटीबीपी के मुताबिक, बस में सवार सभी जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा से वापस लौट रहे थे, जब ये पूरा हादसा हुआ। इन जवानों को नार्थ ईस्ट की अपनी पुरानी ड्यूटी पर लौटना था। जवान जम्मू स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती तौर पर इसे बस हादसा ही माना जा रहा है। मगर जांच टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हर एंगिल से मामले की जांच की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 8 जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर ले जाया गया है, जहां उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। वहीं मामले में आगे की जांच कर जल्द वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
Leave feedback about this