N1Live National अय्यर, पित्रोदा, संजय राउत राजनीति के जोकर, बौद्धिक दिवालियापन के शिकार : शिवराज सिंह चौहान
National

अय्यर, पित्रोदा, संजय राउत राजनीति के जोकर, बौद्धिक दिवालियापन के शिकार : शिवराज सिंह चौहान

Iyer, Pitroda, Sanjay Raut are clowns of politics, victims of intellectual bankruptcy: Shivraj Singh Chauhan

भोपाल, 10 मई । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा को राजनीति का जोकर करार दिया है।

दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी थी। इन नेताओं के बयान के बाबत जब शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा और संजय राउत राजनीति के जोकर हैं। इन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। पराजय के डर से अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं, जिसे जनता भी मनोरंजन के रूप में लेती है।

शिवराज ने अय्यर के पाकिस्तान की परमाणु शक्ति को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं। बुद्धि और विवेक उन्होंने खो दिया है। आज की मोदी सरकार यूपीए की ढीली-ढाली सरकार नहीं है। आज भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच सीने वाले हैं। भारत ने कहा कि हम सब के कल्याण में विश्वास करते हैं, विश्व का कल्याण हो, हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं। लेकिन, अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं।

Exit mobile version