N1Live National नोएडा में जैगुआर कार का भीषण सड़क हादसा, 19 वर्षीय युवती की मौत, तीन घायल (लीड-1)
National

नोएडा में जैगुआर कार का भीषण सड़क हादसा, 19 वर्षीय युवती की मौत, तीन घायल (लीड-1)

Jaguar car involved in horrific road accident in Noida, 19-year-old woman killed, three injured (Lead-1)

शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवती फलक अहमद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस अज्ञात कैंटर ट्रक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा 20 जनवरी 2026 को हुआ। कार संख्या एचपी 11 सी 6330 (जैगुआर) में चार युवक-युवतियां सवार थे। कार में सवार लोगों की पहचान आयुष भाटी (18 वर्ष) निवासी सेक्टर-47, नील पवार (18 वर्ष) निवासी सेक्टर-50, कुमारी फलक अहमद (19 वर्ष) निवासी सेक्टर-47 और अंश (18 वर्ष) निवासी सेक्टर-48 के रूप में हुई है।

चारों युवक-युवतियां भंगेल की ओर से एलिवेटेड रोड होते हुए अगापुर की दिशा में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे एक अज्ञात कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जैगुआर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान 19 वर्षीय फलक अहमद ने दम तोड़ दिया। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल परिसर में मातम छा गया। अन्य तीन घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं हादसे के बाद मौके से फरार हुए अज्ञात कैंटर ट्रक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके।

Exit mobile version