N1Live National जम्मू-कश्मीर : ‘महिला सशक्तिकरण’ के लिए पुंछ में सेना ने किया कंप्यूटर कोर्स का आयोजन
National

जम्मू-कश्मीर : ‘महिला सशक्तिकरण’ के लिए पुंछ में सेना ने किया कंप्यूटर कोर्स का आयोजन

Jammu and Kashmir: Army organizes computer course in Poonch for 'women empowerment'

मेंढर, 31 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में महिला सशक्तिकरण के लिए सेना की तरफ से एक कंप्यूटर कोर्स का आयोजन किया गया। इस कोर्स से जुड़ने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने सेना की इस पहल की सराहना की।

पुंछ जिले के मेंढर सब डिविजन के हरनी गांव में भारतीय सेना की स्थानीय राष्ट्रीय राइफल ने छात्राओं के लिए एक कंप्यूटर कोर्स का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है।

एक महीने के कंप्यूटर कोर्स में भाग लेने के लिए 10 छात्राओं का चयन किया गया। उन्होंने इसे उपयोगी अनुभव बताया। कार्यक्रम के दौरान सेना के अधिकारी, शिक्षक और अन्य लोग उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस पहल को महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

स्थानीय निवासी अमर ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, “यहां सद्भावना की तरफ से महिलाओं के लिए कंप्यूटर कोर्स रखा गया। इस कोर्स के अंतर्गत हम छात्राओं को कंप्यूटर सिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। इससे उनको बहुत फायदा होगा। इस कंप्यूटर कोर्स का एक सर्टिफिकेट उनको दिया जाएगा, इससे उनका ज्ञान बढ़ेगा। आज सारे काम ऑनलाइन होते हैं। ऐसे में अगर उनको कोई फॉर्म भरना होगा, तो वे खुद भर सकती हैं।”

एक छात्रा ने भारतीय सेना की तरफ से महिलाओं को कंप्यूटर सिखाने के पहल की तारीफ की। उन्होंने इसके लिए सेना को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना हमारे लिए बहुत कुछ कर रही है।”

एक अन्य छात्रा ने महिला सशक्तिकरण के लिए सेना की तरफ से जो प्लेटफॉर्म दिया गया, उसके लिए आभार जताया। उन्होंने बताया, “एक महीने का कंप्यूटर कोर्स चल रहा है, जिसके लिए 10 छात्राओं का चयन किया गया है।”

Exit mobile version