N1Live National जम्मू-कश्मीर चुनाव: फर्स्ट टाइम मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, वोट डालने के अनुभव साझा किए
National

जम्मू-कश्मीर चुनाव: फर्स्ट टाइम मतदाताओं में दिख रहा उत्साह, वोट डालने के अनुभव साझा किए

Jammu and Kashmir elections: Enthusiasm visible among first time voters, experiences of voting shared

जम्मू, 25 सितंबर । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग बुधवार सुबह सात बजे से जारी है। राज्य में 10 साल बाद हो रहे चुनावों में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू में पोलिंग बूथ पर वोट डालकर आए युवाओं ने आईएएनएस से बातचीत कर अपने वोट डालने के अनुभव साझा किए।

पहली बार वोट डालने के बाद कोमल ने कहा, “वोट डालने के लिए मैं बहुत ज्यादा उत्साहित थी। मेरा सबको यह संदेश है कि आप आइए, अपना वोट दीजिए ताकि समाज का विकास हो सके। इसलिए मैं चाहती हूं कि आप सब वोट दें। राज्य की उन्नति के लिए वोट दीजिए।”

वहीं आर्यन ने कहा, ” मेरा ख्याल है कि सभी को वोट डालना चाहिए क्योंकि यह अनिवार्य है। हम क्या करेंगे? हालात ऐसे हैं कि आपको वोट देना ज़रूरी है, जैसे कि कश्मीर में आपने देखा है कि विकास की बहुत जरूरत है। इसी वजह से वोट देना अनिवार्य है। मैं बाकी लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि अपना वोट ज़रूर डालें।”

पहली बार वोट डालने वाले संदीप ने कहा, “विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए वोट डालना बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर युवाओं के लिए क्योंकि आजकल रोजगार और विकास के मुद्दे हैं। इससे हम एक अच्छी सरकार को चुन सकते हैं। हम अपना अच्छा प्रतिनिधित्व चुन सकते हैं। जिससे हमारे देश और हमारी समुदाय की तरक्की हो। कश्मीरी पंडित होने के नाते, हमें लोकतंत्र पर गर्व होना चाहिए और वोट डालना हमारा अधिकार है। चाहे किसी पार्टी को वोट दें या न दें, लेकिन वोट डालना ज़रूरी है। मैं युवाओं से यही कहना चाहता हूं कि हम अपनी पसंद के अनुसार वोट करें, चाहे किसी भी पार्टी को दें लेकिन वोट जरूर डालें। अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है, तो नोटा (नोटा) का विकल्प चुनें, लेकिन वोट डालना जरूरी है।”

पोलिंग बूथ से वोट डालकर आए एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “मेरे लिए राज्य में बेरोजगारी मुद्दा है। जो लोग सरकारी नौकरी नहीं पा रहे हैं, चाहे वे प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हों या बेरोजगार हों, उन सभी को सरकारी नौकरी मिले। हम उत्साह से इसलिए वोट डालने गए थे। यह सबसे महत्वपूर्ण है। मैंने मतदाताओं से अपील की है कि वो राज्य के विकास के लिए वोट जरूर दें।”

Exit mobile version