N1Live National अखिलेश यादव के बयान मोहसिन रजा का पलटवार, बोले- ‘जो अपराधियों से सरकार चलवाते थे, उनको एनकाउंटर से दुख होगा’
National

अखिलेश यादव के बयान मोहसिन रजा का पलटवार, बोले- ‘जो अपराधियों से सरकार चलवाते थे, उनको एनकाउंटर से दुख होगा’

Mohsin Raza countered Akhilesh Yadav's statement, said - 'Those who used to run the government with criminals will be saddened by the encounter'

लखनऊ, 25 सितंबर । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 21 सितंबर को पुलिस ने अनुज प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति का एनकाउंटर किया था। यह व्यक्ति 28 अगस्त को सुल्तानपुर में सर्राफा की दुकान में हुई लूट का अभियुक्त था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहसिन रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

उन्होंने कहा, “जो लोग अपराधियों के सहारे सरकार चलाते थे, या अपराधियों से सरकार चलवाते थे, उनको इस एनकाउंटर से दुख होगा। आप प्रदेश की 25 करोड़ जनता से पूछिए कि सीएम योगी की वजह से प्रदेश में कानून-व्यवस्था कितनी अच्छी हो गई है। आज प्रदेश के अपराधी जेल में हैं। जो जेल में नहीं हैं, राज्य की पुलिस उन्हें कहां पहुंचा रही है, यह आप सब जानते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव इसमें जाति, संप्रदाय ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए प्राइवेट डेवलपमेंट अथॉरिटी बना रखी है। इसमें परेशानी उनको है। जनता को कोई परेशानी नहीं है। जनता के लिए भाजपा जो काम कर रही है, वह करती रहेगी। उत्तर प्रदेश में कोई अपराधी दुस्साहस नहीं कर सकता है। हमारा लॉ एंड ऑर्डर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहा है। इसी का नतीजा है कि राज्य में इंवेस्टर समिट, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रहे हैं। इससे लोगों के लिए रोजगार सृजित हो रहे हैं, विकास हो रहा है। सपा के लोग तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग हैं। यह लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अपराधियों का महिमामंडन करते हैं।

लखनऊ में मंगलवार को 14 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में उन्होंने कहा, “यह घटना बहुत दुखद है। मुझे लगता है कि ऐसे लोग दिमागी तौर पर एकदम पागल होते हैं। इन लोगों को आप इंसानों में नहीं जोड़ सकते हैं। ऐसे लोग हैवान होते हैं। इस पर कानून अपना काम करेगा। हमारी सरकार ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का काम करेगी।

Exit mobile version