N1Live National जम्मू-कश्मीर: अग्निवीर और टीए भर्ती की तैयारी, डेल्टा फोर्स दे रही डोडा के युवाओं को खास ट्रेनिंग
National

जम्मू-कश्मीर: अग्निवीर और टीए भर्ती की तैयारी, डेल्टा फोर्स दे रही डोडा के युवाओं को खास ट्रेनिंग

Jammu and Kashmir: Preparations for Agniveer and TA recruitment, Delta Force is giving special training to the youth of Doda.

जम्मू-कश्मीर के युवाओं को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में डेल्टा फोर्स की बटालियन ने अग्निवीर और प्रादेशिक सेना (टीए) भर्ती की तैयारी कर रहे लगभग 40 उम्मीदवारों के लिए खास बंदोबस्त किए हैं। युवाओं के लिए मॉक फिजिकल टेस्ट भी आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि वे असल परीक्षा में सफल हो सकें।

डेल्टा फोर्स की बटालियन ने डोडा के मल्होरी में एक मॉक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया। इसमें उम्मीदवारों को फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ ट्रायल की तैयारियां कराई गईं। अग्निवीर बनने के इच्छुक एक उम्मीदवार ने कहा, “48 आरआर में हमें बहुत सहयोग मिल रहा है। हमें वहां ट्रायल देना होता है और सेना से जुड़ी सभी तैयारियां की जा रही हैं, ताकि हम प्रोटोकॉल के अनुसार फिट रह सकें।”

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह एक दूरस्थ क्षेत्र है, इसलिए मैदान में कई कठिनाइयां हैं, जिससे हमारे लिए प्रेक्टिस करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन बटालियन के सहयोग से, हमें एहसास हो रहा है कि हम फिट रह सकते हैं और उचित, पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।”

उन्होंने बताया कि बटालियन की तरफ से खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एक मैदान दिया गया है, जहां फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए कोच भी उपलब्ध हैं। एक अन्य उम्मीदवार ने कहा कि वह भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है। सेना में होने का एक अलग जब्जा है।

मॉक फिजिकल टेस्ट को लेकर उन्होंने बताया कि यहां अच्छी व्यवस्था की गई है और सही ट्रेनिंग करा रहे हैं। सुबह-शाम ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। हम खुद भी रोजाना प्रैक्टिस कर रहे हैं, क्योंकि सेना में जाने का बचपन से शौक रहा है। उन्होंने बताया कि फिजिकल ट्रेनिंग के अलावा लिखित परीक्षा भी ली जाती है।

Exit mobile version