October 2, 2024
Entertainment

फिल्म ‘शक्ति’ के लिए जावेद अख्तर ने सुझाया था मेरा नाम : अनिल कपूर

मुंबई, 2 अक्टूबर अभिनेता अनिल कपूर हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्म ‘शक्ति’ के 42 साल पूरे होने का जश्‍न मना रहे हैं। इस फिल्‍म के पीछे का एक राज खोलते हुए अनिल कपूर ने बताया कि इस फिल्‍म के लिए लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने उनके नाम की सिफारिश की थी।

अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्म ‘शक्ति’ के 42 साल पूरे होने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर फिल्‍म से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, फिल्‍म ‘शक्ति’ ने अपने 42 साल पूरे कर लिए हैं। इस बेहतरीन और सुपरहिट फिल्म के लिए मेरा नाम सुझाने के लिए मैं जावेद साहब का आभारी हूं।”

इसके बाद अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्‍म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ” मैं एक होटल में काफी दूर रुका हुआ था। स्मिता जी ने अपना दयालुपन दिखाते हुए कहा कि मैं वहां से कमरा खाली कर पास आ जाऊं। यहां तक कि उन्‍होंने मुझे अपने कमरे में रहने के लिए भी कहा, जिससे मुझे परिवार जैसा महसूस हुआ।”

1982 में रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘शक्ति’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसे सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा है। फिल्म में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी भी हैं। फिल्म में अनिल कपूर का छोटा सा किरदार था।

बता दें कि ‘शक्ति’ पहली और एकमात्र फिल्म थी जिसमें दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे। भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली यह फिल्म उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी।

फिल्म में एक ईमानदार पुलिसकर्मी की कहानी बताई गई है जो एक गैंगस्टर द्वारा अपने बेटे विजय का अपहरण कर लेने के बाद उसे छुड़ाने के बदले पकड़े गए गैंगस्टर को छोड़ने से इंकार कर देता है।

अनिल को पिछली बार अभिनय देव द्वारा निर्देशित एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म “सावी” में देखा गया था। कथित तौर पर वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत “वॉर 2” में दिखाई देंगे। इस जासूसी फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं।

इसके अलावा अभिनेता आलिया भट्ट और शारवरी अभिनीत “अल्फा” में भी दिखाई देंगे।

Leave feedback about this

  • Service