August 4, 2025
Entertainment

‘धड़क 2’ के म्यूजिक पर बोले जावेद-मोहसिन- ‘हमें टाइटल ट्रैक को बनाना था फिल्म की थीम’

Javed-Mohsin spoke on the music of ‘Dhadak 2’- ‘We had to make the title track the theme of the film’

मशहूर संगीतकार जोड़ी जावेद-मोहसिन ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ के टाइटल ट्रैक के लिए दिल छू लेने वाला म्यूजिक तैयार किया है। उन्होंने बताया कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है।

‘धड़क’ के म्यूजिक की सफलता के बाद, इस जोड़ी ने ‘धड़क 2’ के टाइटल ट्रैक ‘बस एक धड़क’ को लेकर आईएएनएस से खास बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘धड़क’ के संगीत की सफलता के कारण उन पर कोई दबाव था, तो मोहसिन ने साफ कहा, “कोई दबाव नहीं था।”

उन्होंने बताया कि हमें टाइटल ट्रैक को फिल्म की थीम बनानी थी।

मोहसिन ने बताया कि ‘धड़क’ में अजय-अतुल ने शानदार म्यूजिक दिया था, लेकिन ‘धड़क 2’ के लिए काम शुरू करते समय उनका ध्यान केवल एक ईमानदार और खूबसूरत संगीत तैयार करने पर था।

उन्होंने कहा, “हमें टाइटल ट्रैक को फिल्म का थीम बनाना था, जो नायक-नायिका के बीच रोमांस और भावनाओं को उभार सके और कहानी को म्यूजिक के तौर पर सपोर्ट कर सके।”

जावेद-मोहसिन ने बताया कि फिल्म के म्यूजिक सुपरवाइजर अजीम दयानी और धर्मा प्रोडक्शन की टीम ने उन्हें एक अलग तरह का नजरिया दिया। उन्होंने बताया, “हमें बस इतना कहा गया कि एक खूबसूरत और भावनाओं से भरा ट्रैक बनाना है, जिसमें उम्मीद की झलक हो। इसके लिए आपको पूरी छूट है।”

इसके बाद उन्होंने ‘बस एक धड़क’ बनाया, जिसके लिरिक्स विराग मिश्रा ने लिखे और इसे श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से सजाया है।

जावेद-मोहसिन ने बताया, “हमारा उद्देश्य ऐसा गीत बनाना था जो पीढ़ियों तक याद रहे, चाहे वह जेन जेड हो, अल्फा हो या उससे आगे। हमने किसी से प्रतिस्पर्धा की नहीं सोची, बस एक ऐसा गीत बनाना चाहा जो लोगों के जीवन का हिस्सा बन सके।”

शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के साथ जाकिर हुसैन, सौरभ सचदेव, दीक्षा जोशी, विपिन शर्मा, साद बिलग्रामी, हरीश खन्ना, प्रियांक तिवारी और आदित्य ठाकरे जैसे एक्टर्स भी खास भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service