November 25, 2024
National

जनसमस्याओं के मौके पर निपटारे के लिए 4,351 पंचायतों में कैंप लगाएगी झारखंड सरकार

रांची, 30 अगस्त । विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए झारखंड सरकार ने शुक्रवार से ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की। यह अभियान आगामी 15 सितंबर तक चलेगा।

राज्य सरकार ने लगातार चौथे साल यह विशेष अभियान लॉन्च किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी शुरुआत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “आज से राज्य के कोने-कोने में लग रहे शिविर के जरिये राज्य सरकार आपके घर द्वार पहुंच रही है। आपसे आग्रह है कि इन शिविरों से योजनाओं का लाभ अवश्य लें।”

सीएम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सुदूर इलाकों के लोगों तक सरकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके तहत 4,351 पंचायतों और 50 नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का मौके पर निपटारा किया जायेगा। राज्य से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक के अधिकारी इन कैंपों में खुद मौजूद रहेंगे।

ऐसा अभियान साल 2021, 2022 और 2023 में भी चलाया गया था। राज्य सरकार के मुताबिक, वर्ष 2021 में इस तरह चलाए गए कार्यक्रम के दौरान कुल 35.95 लाख, वर्ष 2022 में 55.44 लाख और वर्ष 2023 में 58.26 लाख आवेदन मिले थे। इन तीन वर्षों में प्राप्त आवेदनों में से एक करोड़ 49 लाख मामले निपटाए गए थे।

बताया गया है कि इन कैंपों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर करने, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या के निराकरण, मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड, झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, हड़िया-दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने, जमीन की लगान रसीद काटने, नियुक्ति पत्र, कृषि ऋण माफी, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा मौके पर किया जायेगा।

Leave feedback about this

  • Service