August 28, 2025
National

झारखंड : रांची में ‘स्वदेशी अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाएं’ राज्यस्तरीय अभियान शुरू

Jharkhand: State level campaign ‘Adopt Swadeshi, Build a Self-reliant India’ started in Ranchi

झारखंड की राजधानी रांची में ‘स्वदेशी अपनाएं आत्मनिर्भर भारत बनाएं’ के तहत राज्‍यस्‍तरीय अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर स्‍टीकर लगाकर विधिवत शुभारंभ किया।

संजय सेठ ने सामाजिक संगठनों के साथ रांची में दुकान-दुकान जाकर स्टीकर लगाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। उन्‍होंने सभी को प्रेरित किया कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानों में स्वदेशी सामानों को बेचने और रखने का संकल्प लें।

इस अभियान में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के लोगों और व्यापारियों ने शिरकत की।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुकानदारों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया था। इसके बाद फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स और संबद्ध निकायों ने जन्माष्टमी पर एक बैठक की और गणेश चतुर्थी के दिन से रांची में अभियान शुरू करने का फैसला किया। पीएम मोदी का संकल्‍प है कि 2047 तक देश विकसित बन जाए।

संजय सेठ ने कहा कि अभियान के दौरान दुकानदारों ने आश्‍वासन दिया कि विदेशी सामानों को वापस कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मैं चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और ऐसे व्यापारिक संगठनों को साधुवाद और धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने इस अभियान में हिस्सा लिया।

वहीं, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार, हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को इतना सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है कि कोई भी बाहरी दबाव देश को प्रभावित न कर सके। जैसे अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा। व्यापारियों को अपनी दुकानों पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले पोस्टर लगाने और धीरे-धीरे गैर-स्थानीय वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्‍होंंने कहा कि भारत विदेशी उत्‍पादों का बहिष्‍कार करेगा और स्‍वदेशी उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करेगा। स्‍वदेशी सामान की बिक्री होने से मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर मजबूत होगा। स्‍वदेशी सामानों का आगे चलकर एक्‍सपोर्ट भी कर सकेंगे। इस समय अगर देश एकजुट हो जाएगा तो कोई भी देश भारत को झुका नहीं पाएगा। हमें अपनी उत्‍पाद क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।

Leave feedback about this

  • Service