N1Live National विधानसभा चुनाव में हरियाणा में इतिहास रचेगी जजपा, प्रदेश का करेगी नेतृत्व : दुष्यंत चौटाला
National

विधानसभा चुनाव में हरियाणा में इतिहास रचेगी जजपा, प्रदेश का करेगी नेतृत्व : दुष्यंत चौटाला

JJP will create history in Haryana in assembly elections, will lead the state: Dushyant Chautala

नूंह, 18 अगस्त । हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जननायक जनता पार्टी (जजपा) में भगदड़ मची हुई है। पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, “जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वह लोग लोकसभा चुनाव में भी पार्टी से दूरियां बना चुके थे। जब कार्यकाल खत्म हो जाता है तो इस्तीफा देना एक औपचारिकता मात्र जाती है। चौधरी देवीलाल के साथ भी कई ऐसे दौर आए थे। लोग उनके साथ जुड़े और तमाम पदों पर बैठे थे। लेकिन जब संघर्ष का दौर आया तो चौधरी देवीलाल को लोग छोड़ कर चले गए। विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी।”

पूर्व सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी की पीएसी की बैठक होगी। उसके अंदर जो भी साथी इच्छुक हैं, उनके नाम पर चर्चा होगी और तभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा। परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी। त्रिशंकु नतीजों में भी जननायक जनता पार्टी की भूमिका मजबूत होगी और प्रदेश का नेतृत्व भी जननायक जनता पार्टी करेगी।

पहलवान विनेश फोगाट के मामले को लेकर उन्होंने कहा, “हमारी बहन घर आई है। जिस तरह का ओलंपिक एसोसिएशन ने आर्डर दिया है। यह नियम हैं और नियमों के माध्यम से एक बार नहीं अनेक बार हुआ है कि लोगों को दिए गए मेडल भी वापस लिए गए हैं और बीच कंपटीशन में भी लोगों को डिसक्वालीफाई किया गया है। लेकिन देश के लिए एक झटका था।”

उन्होंने कहा, “अगर विनेश मेडल लेकर आतीं तो जो पदक में हरियाणा की हिस्सेदारी 90 फीसदी होती। मेडल के बाद हमारी जो ग्लोबल रैंकिंग 71वीं है, वह शायद 52 या 53 पर आ जाती। यह पूरे देश के लिए बड़ा झटका है।”

इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने नूंह जिले के पुनहाना शहर में जमालगढ़ रोड पर स्थित पार्टी की महिला सेल की पूर्व अध्यक्ष नफीसा के अस्पताल और जच्चा-बच्चा केंद्र का उद्घाटन किया।

इसके बाद दुष्यंत सिंह चौटाला नूंह विधानसभा के पार्टी के दिवंगत नेता चौधरी बदरुद्दीन के पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

Exit mobile version