N1Live Entertainment आजीवन शराब से दूर रहे जॉनी वॉकर, फिर भी हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े ‘शराबी’ के नाम से थे बदनाम
Entertainment

आजीवन शराब से दूर रहे जॉनी वॉकर, फिर भी हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े ‘शराबी’ के नाम से थे बदनाम

Johnny Walker stayed away from alcohol all his life, yet was infamous as the biggest 'drunkard' of Hindi cinema.

मुंबई, 29 जुलाई । हिंदी सिनेमा में जब भी बात कॉमेडियन की होती है, तो जॉनी वॉकर पहली पंक्ति में खड़े दिखते हैं। जॉनी वॉकर की आज पुण्यतिथि है। 29 जुलाई, 2003 के ही दिन हंसाने वाला कलाकार सबको रुला कर चला गया। लेकिन सिनेमा के माध्यम से वो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। आज उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर फैंस उन्हें दिल से याद कर रहे हैं।

जॉनी ने अपने करियर की ज्यादातर फिल्मों में शराबी का किरदार निभाया। उनकी एक्टिंग देख कई लोगों का मानना था कि वह शराब पी कर रोल करते हैं। इसके चलते ही उन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा ‘शराबी’ तक कहा जाने लगा, लेकिन सच्चाई बेहद अलग थी। उन्होंने असल जिंदगी में कभी भी शराब को हाथ तक नहीं लगाया था।

जॉनी वॉकर का असली नाम बदरूदीन जमालुदीन था, लेकिन गुरु दत्त ने फेमस व्हिस्की ब्रांड के नाम पर उनका नाम जॉनी वॉकर रखा था।

जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवंबर 1926 में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ। उनके परिवार में 15 लोग थे। उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे, जो बाद में बंद हो गई। कमाई की तलाश में उनके पिता परिवार को लेकर मुंबई आ गए। पिता का साथ देने के लिए उन्होंने बस कंडक्टर की नौकरी की।

वह अपने अनोखे अंदाज में टिकट काटते और मिमिक्री कर सवारियों का मनोरंजन करते थे। एक दिन उस जमाने के मशहूर एक्टर बलराज साहनी उसी बस में सफर कर रहे थे और जॉनी हमेशा की तरह दिलकश अंदाज में सवारियों को किस्से कहानियां सुना रहे थे। उन्हें जॉनी का यह अंदाज काफी पसंद आया और उन्होंने उनकी मुलाकात गुरुदत्त से कराई।

गुरुदत्त ने उन्हें शराबी की एक्टिंग करने के लिए कहा। जॉनी की एक्टिंग देख वह खुश हो गए और उन्होंने अपनी फिल्म ‘बाजी’ में उन्हें कास्ट कर लिया। इस फिल्म में देव आनंद और गीता बाली खास भूमिका में थीं। फिल्म को दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया, इसके बाद जॉनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वह कई फिल्मों मे नजर आए, जिसमें ‘आनंद’, ‘आर-पार’, ‘प्यासा’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘कागज के फूल’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘नया दौर’, ‘टैक्सी ड्राइवर’, ‘मधुमती’, ‘गेटवे ऑफ इंडिया’, ‘साईआईडी’ जैसी सुपर हिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, जॉनी वॉकर ने अपनी को-एक्ट्रेस शकीला की बहन नूरजहां से शादी की थी। उनकी तीन बेटियां और तीन बेटे हैं, जिनमें से एक एक्टर नासिर खान हैं।

Exit mobile version