N1Live Entertainment काजल राघवानी ने खरीदा सपनों का आशियाना, कहा-मुंबई ने सही मायनों में अपना लिया
Entertainment

काजल राघवानी ने खरीदा सपनों का आशियाना, कहा-मुंबई ने सही मायनों में अपना लिया

Kajal Raghwani bought her dream home, saying Mumbai truly accepted her.

अपनी अल्ट्रा क्यूटनेस और बेहतरीन अदाकारी के लिए फेमस भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के जीवन में नया मोड़ आया है। करियर के बढ़ते सफर के साथ काजल अपने परिवार को भी साथ लेकर चल रही हैं। अब उन्होंने अपने सपनों का नया आशियाना खरीद लिया है। उन्होंने नए घर की फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।

भोजपुरी की क्यूट क्वीन काजल ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर की झलकियां शेयर की हैं। फोटो में वे अपनी मां के साथ नए घर की चाबी लेते दिख रही हैं।

एक्ट्रेस ने नए घर के हॉल की फोटोज पोस्ट की हैं, जो खूबसूरत इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है। बालकनी पर बड़ी विंडो भी है, जिससे बाहर का नजारा साफ देखने को मिल रहा है। नया घर खरीदकर काजल बहुत खुश हैं और उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है। आमजन से लेकर कलाकारों तक के लिए खुद का घर होने का इमोशन लगभग एक जैसा ही है।

एक्ट्रेस काजल राघवानी ने आईएएनएस को बताया, “मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है और यहां पर सपनों का घर मिलना बहुत खुशी की बात है। अब ऐसा लग रहा है कि मुंबई ने सही मायनों में मुझे अपना लिया है। मेरे सारे फैंस को बहुत धन्यवाद। मैं कह सकती हूं भगवान के आशीर्वाद से आज मुझे जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली है। सिद्धि विनायक और भगवान करें कि सभी लोगों के सपने पूरे हों।”

काजल राघवानी ने अपने करियर को लेकर आगे बताया, ”मैं आने वाले समय में कई खास और बेहद अलग प्रोजेक्ट में दिखूंगी। मेरे फैंस को कई सारे सरप्राइज भी मिलेंगे, जिसे देखकर उन्हें मेरे कई खास पहलुओं की जानकारी भी मिलेगी। कई बड़े बजट के प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में हैं।”

अगर काजल की बात करें तो वह बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन रही हैं। उन्होंने मराठी फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था, लेकिन फिर भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से इंडस्ट्री में कदम रखा।

काजल राघवानी एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं और अपनी मां के सपनों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। काजल सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में अपनी मां के प्रति उनके लगाव और प्यार को जाहिर कर चुकी हैं।

Exit mobile version