N1Live Entertainment नीना गुप्ता ने शेयर किया करियर का वो पल, जब डायलॉग को लेकर मिली थी ‘डांट’
Entertainment General News

नीना गुप्ता ने शेयर किया करियर का वो पल, जब डायलॉग को लेकर मिली थी ‘डांट’

Neena Gupta shares a moment from her career when she was scolded for her dialogue.

अभिनेत्री नीना गुप्ता और संजय मिश्रा अपकमिंग फिल्म ‘वध-2’ में नजर आएंगे। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में फिल्मों में एक्टर-डायरेक्टर के बीच होने वाली बहस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कि आजकल एक्टर्स डायरेक्टर से खुलकर बहस करते हैं, झगड़ा करते हैं, और कभी-कभी उन्हें ठीक भी कर देते हैं, लेकिन हमारे समय में ऐसा माहौल नहीं था।

उन्होंने कहा, “एक बार मैंने काफी हिम्मत करके डायरेक्टर से कहा कि सर, मुझे लगता है कि डायलॉग में कुछ गड़बड़ है। इसके बाद डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि चुपचाप अपने कमरे में जाओ और डायलॉग पर ध्यान दो।”

अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें एक सीनियर एक्टर ने समझाया कि तुम सिर्फ अपना डायलॉग देख रही हो, लेकिन डायरेक्टर पूरी फिल्म को देखते हैं। अभिनेत्री ने कहा, “यही वजह है कि हम वही करते थे, जो डायरेक्टर हमें कहते थे।”

क्राइम थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म ‘वध-2’ का लेखन और निर्देशन जसपाल सिंह ने किया है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया। फिल्म की कहानी एक मिसिंग केस की गुत्थी सुलझाने के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।

लव फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रोमांचक, रहस्यमय और भावनात्मक रूप से मजबूत फिल्म होगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के अलावा, कुमुद मिश्रा, अमित के. सिंह, अक्षय डोगरा, शिल्पा शुक्ला और योगिता बिहानी जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे।

वहीं, सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म का प्रीमियर 56वें आईएफएफआई में हुआ था, जहां इसे काफी तारीफ मिली थी।

Exit mobile version