N1Live National कमल हासन ने शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई, बोले- लंबे समय से इसका इंतजार था
National

कमल हासन ने शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई, बोले- लंबे समय से इसका इंतजार था

Kamal Haasan congratulated Shahrukh on getting the National Award, said- he was waiting for this for a long time

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड शुक्रवार को मिला। शनिवार को एक्टर और राजनेता कमल हासन ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वर्ल्ड सिनेमा पर उनका जो प्रभाव रहा है, उसे देखते हुए यह अवॉर्ड उन्हें बहुत देरी से मिला।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के लिए बधाई शाहरुख खान, इस पहचान की आपको लंबे समय से दरकार थी, जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है।”

इसके बाद उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा और एक्टर विक्रांत मैसी को भी ’12वीं फेल’ के लिए बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”’12वीं फेल’ एक मास्टरपीस थी, जिसने मुझे अंदर तक प्रभावित किया। इसने संघर्ष की कीमत बताई और लाखों लोगों को प्रेरित किया। बधाई हो विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी इस सम्मान के लिए, जिसके आप हकदार थे।”

एक्टर ने रानी मुखर्जी को भी सराहा, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्हें ये अवॉर्ड ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए मिला। उनके बारे में कमल हासन ने लिखा, ”ऐसा किरदार जो बहुत ही ज्वलंत और नाजुक भी था, उसके लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाना चाहिए ही था।”

एक्टर ने तमिल फिल्म ‘पार्किंग’ को भी बधाई दी, जिसने तीन अवॉर्ड जीते। इसने बेस्ट रीजनल फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इसके प्रोड्यूसर्स को बधाई दी।

इसके बाद वेटरन एक्टर ने म्यूजिक डायरेक्टर जीवी. प्रकाश को भी बधाई दी। उन्हें फिल्म ‘वाथी’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस उर्वशी की भी तारीफ की। उर्वशी को ‘उल्लोजहुक्कु’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।

एक्टर ने ‘लिटल विंग्स’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीतने के लिए सरवनानुत्थु सौंदरपंडी और मीनाक्षी सोमन को भी बधाई दी।

Exit mobile version