November 28, 2024
National

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा : पांच यात्रियों की मौत, 30 घायल; बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कत (लीड-2)

कोलकाता, 17 जून । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गये।

दार्जिलिंग जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में अब तक पांच लोगों के मरने की खबर है। इसके अलावा 25-30 लोग घायल हैं।

दुर्घटना आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी। मालगाड़ी से टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गये।

मौके पर पहुंची राज्य सरकार और रेलवे की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई हैं। हालांकि वहां जारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बयान में कहा कि रेलवे के “वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं”। उन्होंने कहा, “एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पूरे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।”

मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हमें आशंका है कि कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। इसलिए हम फिलहाल गैस कटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। गैस कटर के इस्तेमाल से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। चूंकि हम अभी मैन्युअल प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए बचाव कार्य की रफ्तार धीमी है। बारिश के कारण मुश्किल बढ़ गई है।”

घायलों को सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।

बचाव कार्य में लगे अधिकारियों को आशंका है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अब भी कई लोग डिब्बों में फंसे हुए हैं।

अभी यह पता नहीं चल सका है कि हादसा किस वजह से हुआ। रेल मंत्री खुद मौके पर पहुंच सकते हैं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस के कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्होंने कम से कम तीन-चार टक्करों की आवाजें सुनीं।

Leave feedback about this

  • Service