मुंबई, 23 अक्टूबर । फिल्म जगत की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत अभिनेत्रियों की बात करें तो उस लिस्ट में करीना कपूर का नाम टॉप पर आता है। ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट-2024’ में करीना कपूर खान ने भारतीय परिधान के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। इसके साथ ही ‘बेबो’ ने कहा कि भारत में फैशन का एक बेहतरीन दौर चल रहा है।
इसमें कोई शक नहीं कि करीना कपूर को स्टाइल आइकन के तौर पर जाना जाता है। उनसे लहंगे, साड़ी और सलवार कमीज में से अपना पसंदीदा परिधान चुनने के लिए कहा गया था। कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाली और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की पत्नी ने कहा कि ‘सलवार कमीज घर जैसा है।’
करीना ने अपनी हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में अपनी किरदार गीत का उल्लेख करते हुए कहा कि गीत को भी यह बेहद पसंद है। गीत को भी सलवार कमीज बहुत पसंद थी और मेरे लिए यह घर की बात है। मुझे लगता है कि मैं इसमें सबसे अच्छी लगती हूं। मैं इसमें सबसे ज्यादा सहज महसूस करती हूं।
अभिनेत्री ने भारतीय फैशन के बारे में भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय फैशन की बात करें तो इसमें काफी बदलाव आया है, चाहे वह फिल्मों में हो, रेड कार्पेट पर हो या सोशल मीडिया हो। लोग सिर्फ भारतीय फैशन की तलाश में हैं और मुझे खुशी है कि यह फैशन इंडस्ट्री के लिए एक बेहतरीन पल है।
इस दौरान करीना कपूर ने कहा कि भारतीय शिल्पकला को आखिरकार उसका हक मिल रहा है। अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री ने अमित अग्रवाल या मनीष मल्होत्रा जैसे भारतीय डिजाइनर्स के बारे में जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि वे हमारे भारतीय कारीगरों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं और यही बात वैश्विक मंच पर ध्यान खींच रही है। भारत में फैशन का एक बेहतरीन दौर चल रहा है।”
करीना ने बताया कि साड़ियों के प्रति प्यार सिर्फ भारतीयों तक ही सीमित नहीं है। अब ऐसा नहीं है कि भारतीय ही साड़ी पहनते हैं। पूरी दुनिया में हर संस्कृति सुंदर लहंगा और साड़ी पहनना चाहती है।
करीना ने कहा कि दिल्ली हमेशा घर जैसा लगता है और मुझे वापस आना अच्छा लगता है।