N1Live National गाजियाबाद : सूखे मेवे की पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
National

गाजियाबाद : सूखे मेवे की पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

Karnataka government should clarify its stand on Mekedatu project: Leader of Opposition R Ashok

गाजियाबाद, 23 मार्च गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी के औद्योगिक क्षेत्र में सूखे मेवे की पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

फैक्ट्री कर्मचारी भी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। त्योहार के चलते फैक्ट्री में काम अधिक चल रहा था।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाद 12:39 बजे फायर स्टेशन लोनी को सूचना मिली थी कि ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर ए-2 में स्थित प्लॉट नंबर एफ-10 पर संचालित “औरो फ्रूट एंड वीकेसी नट प्राइवेट लिमिटेड” नामक कम्पनी में आग लगी हुई है।

लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए दो फायर टेंडर यूनिट रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने देखा कि आग लगभग एक हजार वर्ग मीटर के प्लॉट पर बने दोमंजिला भवन के भूतल पर पैकेजिंग के लिए रखे कार्टून एवं बॉक्स के लॉट में लगी हुई है। आग ने भवन को दो तरफ से अपनी चपेट में ले लिया है।

आग काफी भीषण थी, जिसके चलते सीएफओ ने तीन फायर टेंडर साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशन से भी घटनास्थल के लिए रवाना किए। आग सैटबैक एरिया में लगी विंडो के सहारे भूतल पर प्लांट के अंदर भी पहुंच चुकी थी, जिसको फायर सर्विस यूनिट ने अंदर घुसकर पूरी तरह से बुझा दिया है। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया है। इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है। इस भवन में मानकों के अनुसार कोई अग्निशमन व्यवस्था स्थापित नहीं है।

Exit mobile version