भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि वे हमेशा से अपने जीवनकाल में श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेकने का सपना देखते थे।
दोनों सरकारों ने रास्ता बनाने का बहुत बढ़िया काम किया है। भारत और पाकिस्तान द्वारा खोला गया कॉरिडोर दोनों देशों के बीच सेतु का काम कर रहा है और दोनों देशों के लोगों को एक साथ लाने का काम कर रहा है।
अब तक लगभग 3 लाख 42 हजार तीर्थयात्री इस कॉरिडोर के माध्यम से अंतिम पांच गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर चुके हैं।
श्रद्धालुओं ने जहां दोनों सरकारों के प्रति आभार जताया, वहीं यह भी प्रार्थना की कि अलग हुए लोगों को जोड़ने वाला यह गलियारा सदैव खुला रहे और श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहे।