March 29, 2025
Entertainment

कार्तिक-कियारा स्टारर ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी, 29 जून को होगी रिलीज

Kartik Aaryan-starrer ‘Satyaprem Ki Katha’ wraps up filming, set for June 29 release

मुंबई, बॉलीवुड के कूल-स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी हो गई है। कार्तिक आर्यन ने सुपरहिट मूवी ‘भूल-भूलैया-2’ के बाद फिर से कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम किया है। लव स्टोरी ‘सत्यप्रेम की कथा’ अब पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में जाएगी। इस फिल्म की रिलीज की तारीख 29 जून है।

शूटिंग खत्म होने के खास मौके पर फिल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद रही। इस दौरान निर्माता साजिद नाडियावाला, उनकी पत्नी वरदा खान, सह निर्माता शारीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, निर्देशक समीर विदवान्स और लेखक करण शर्मा भी खासतौर पर मौजूद रहे।

बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म के गाने ‘आज के बाद’ का टीजर खूब धूम मचा रहा है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने गाने को फिल्म के ट्रेलर से पहले रिलीज करने का फैसला लिया है।

‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म को एनजीई और नमाह पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विदवान्स के साथ साजिद नाडियाडवाला और शारीन मंत्री केडिया ने ‘छिछोरे’ और ‘आनंदी गोपाल’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।

Leave feedback about this

  • Service