September 25, 2024
National

‘कवच सिस्टम’ से बढ़ेगी रेलवे की सुरक्षा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

जयपुर, 25 सितंबर । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में ‘गांधी नगर रेलवे स्टेशन’ का निरीक्षण किया और बेहतरीन काम के लिए कर्मचारियों की सराहना की। साथ ही रेलवे के ‘कवच सिस्टम’ को लेकर उन्होंने कहा कि इससे रेलवे की सुरक्षा बहुत बढ़ जाएगी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गांधी नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा क‍ि देशभर में 1,324 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दुनिया की सबसे बड़ी स्टेशन री डेवलपमेंट परियोजना चल रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टेशन शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ता है और उसको साफ-सुथरा रखना चाहिए, इसका गांधीनगर रेलवे स्टेशन में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। तीन सेगमेंट में यह काम क‍िया जा रहा है। जटिल काम को सरलता के साथ करने के लिए रेलवे के सभी कर्मचारियों को बधाई देता हूं। उन्होंने बताया कि देश के हर रेलवे स्टेशन पर रूफ प्लाजा बन रहा है।

वैष्णव ने चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन को लेकर बताया कि यहां 25 करोड़ के चार कामों की मंजूरी दी गई है। इसमें सारे प्लेटफॉर्म को फुल लेंथ करना भी शामिल है।

इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के ‘कवच सिस्टम’ को लेकर कहा क‍ि रेलवे की यह अच्छी शुरुआत है। आगामी वर्षों में करीब 10 हजार लोको के ऊपर कवच लगाने का काम होगा। इससे रेलवे की सेफ्टी बहुत ज्यादा बढ़ेगी।

दुनिया में ज्यादातर देशों ने 1970, 1980, 1990 के दशक में कवच जैसी व्यवस्था कर दी थी। लेकिन उस समय की हमारे देश की सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 2014 में मोदी की सरकार आने के बाद इस पर काम शुरू हुआ। 2019 में सर्टिफिकेशन हुआ फिर कोरोना का पीरियड आया, लेकिन उसमें भी काम चलता रहा।

Leave feedback about this

  • Service