देहरादून, 11 जून । उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक शैला रानी रावत को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
उन्हें तबीयत खराब होने के कारण पहले इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी तबीयत ठीक होने की बजाए और बिगड़ गई। इसके बाद शैला रानी रावत को एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी हो रही है।
शैला रानी रावत केदारनाथ विधानसभा से भाजपा की विधायक हैं। वो किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई।
हालांकि, अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाने का फैसला हुआ है। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार भी हरकत में है।