N1Live National विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल करेंगे बड़ी घोषणा, कहा- ‘दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे’
National

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल करेंगे बड़ी घोषणा, कहा- ‘दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे’

Kejriwal will make a big announcement before the assembly elections, said- 'People of Delhi will be very happy'

नई दिल्ली, 24 दिसंबर। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को बड़ी घोषणा करने वाले हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा, “आज 12.30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा। दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दलित समाज के लोगों को सीधे तौर पर साधने की कोशिश की है। उन्होंने बीते शनिवार को “डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप” योजना की घोषणा की।

आप संयोजक ने बताया कि अब दिल्ली के दलित समाज के बच्चे दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं। पैसों की वजह से उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इसके लिए उन बच्चों को उस यूनिवर्सिटी में सिर्फ एडमिशन लेना है और उसके बाद उनके आने-जाने और पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने एक और योजना का ऐलान करते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को ‘संजीवनी’ दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के 60 साल उम्र से अधिक के सभी बुजुर्गों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा। वहीं महिला सम्मान योजना के तहत आप सरकार ने हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने का ऐलान किया है।

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया। इस आरोपपत्र में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार और घोटालों की प्रयोगशाला बना दिया।

Exit mobile version