N1Live National आयुष्मान योजना से बेहतर है केजरीवाल का हेल्थ मॉडल: प्रियंका कक्कड़
National

आयुष्मान योजना से बेहतर है केजरीवाल का हेल्थ मॉडल: प्रियंका कक्कड़

Kejriwal's health model is better than Ayushman scheme: Priyanka Kakkar

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने आयुष्मान योजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

आयुष्मान योजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर झूठ बोला है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का हेल्थ मॉडल आयुष्मान योजना से बेहतर है। दिल्ली सरकार बजट का 16 फीसदी हेल्थ पर खर्च करती है। यह एक बेहतर स्कीम है। वहीं, आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा होता है। इसकी सच्चाई सीएजी की रिपोर्ट में भी सामने आई थी। जहां मृतकों के नाम पर भाजपा के नेताओं ने पैसे खाए। शर्म की बात यह है कि ऐसे स्कैम को हम अपने प्रदेश में क्यों लागू करें। दिल्ली के लोगों के पास बेहतर हेल्थ मॉडल है।

आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का फ्री में इलाज मिलता है। इस पर जवाब देते हुए ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली में जो स्कीम चल रही है इसके लिए मरीजों को फ्री में दवाइयां मिल रही हैं। मरीज को अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत नहीं है। सारे टेस्ट फ्री में हो रहे हैं। आयुष्मान योजना में ओपीडी की सुविधा नहीं है। जबकि दिल्ली के हेल्थ मॉडल में यह सुविधा है।

उन्होंने आगे कहा, आयुष्मान में 5 लाख रुपये तक ही इलाज करा सकते हैं। जबकि, दिल्ली के हेल्थ मॉडल में पांच रुपये से लेकर एक करोड़ तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं। दिल्ली में 359 तरह की दवाइयां फ्री में मिल रही है। 400 प्रकार के टेस्ट फ्री में करा सकते हैं। जब दिल्ली में इतनी अच्छी स्कीम है तो दिल्ली में आयुष्मान योजना क्यों लागू करें।

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित धांधली का आरोप लगाया था जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया। इस पर ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा, चुनाव आयोग को थोड़ा विस्तार से इस पर जवाब देना चाहिए। क्योंकि यह काफी गंभीर आरोप मामला है।

Exit mobile version