November 5, 2024
National

केरल कांग्रेस ने सुधाकरन पर फिर जताया भरोसा, कन्नूर से दी चुनाव लड़ने की मंजूरी

तिरुवनंतपुरम, 26 फरवरी । कांग्रेस ने सोमवार को कन्नूर लोकसभा सीट से बतौर उम्मीदवार के. सुधाकरन के नाम पर मुहर लगा दी ।

बता दें कि वह वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं और केरल कांग्रेस के चीफ भी हैं।

के सुधाकरन कन्नूर सीट से दो दफा सांसद रह चुके हैं। वह स्वास्थ्य कारणों से चुनावी मैदान में उतरने से गुरेज कर रहे थे। लेकिन, सीपीआई (एम) की ओर से स्थानीय मजबूत नेता एम.वी. जयराजन को मैदान में उतारने का फैसला लेेेनेे के बाद कांग्रेस ने सुधाकरन को चुनाव लड़ने के लिए कहा।

मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में यूडीएफ ने राज्य की 20 लोकसभा सीटो में से 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी को महज अलपुझा सीट पर ही पराजय का सामना करना पड़ा था।

कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी। आईयूएमएल को दो और केरल कांग्रेस और आरएसपी को एक-एक सीट मिली थी।

कांग्रेस को महज अलपुझा सीट पर ही पराजय मिली थी। लेकिन, इस बार सभी सीटिंग सांसदों को चुनावी मैदान में उतरने के लिए कहा गया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आखिर अलपुझा सीट पर पार्टी किस पर दांव लगाती है।

Leave feedback about this

  • Service