N1Live National विदेश में राहुल गांधी के बयान से चिंतित हैं खड़गे, इसलिए अब उठा रहे चुनाव के मुद्दे : नलिन कोहली
National

विदेश में राहुल गांधी के बयान से चिंतित हैं खड़गे, इसलिए अब उठा रहे चुनाव के मुद्दे : नलिन कोहली

Kharge is worried about Rahul Gandhi's statement abroad, hence now raising election issues: Nalin Kohli

नई दिल्ली, 13 सितंबर । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 20 सीटें और मिलती, तो 400 पार का नारा देने वाले आज जेल में होते।

नलिन कोहली ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर जैसा बयान दिया है, उससे देश के अंदर कांग्रेस पार्टी से प्रश्न किए जा रहे हैं। शायद, इसी बात से मल्लिकार्जुन खड़गे चिंतित हैं, इसलिए उन्‍होंने सरकार पर राजनीतिक वार किया है। चुनाव में नारों जैसे मुद्दों को उन्होंने उठाया है। लेक‍िन इससे राहुल गांधी के बयान छिपने वाले नहीं है और कांग्रेस पार्टी जवाब देने से भाग नहीं सकती।

इसके अलावा नलिन कोहली ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर पूजा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, इसको जानबूझकर मुद्दा बनाया जा रहा है कि न्यायपालिका और कार्यपालिका के शीर्ष अगर मिलते हैं, तो इससे लोकतंत्र पर खतरा है। उन्‍होंने कहा क‍ि भारत के संविधान में कहीं ऐसा नहीं लिखा है कि न्यायपालिका और कार्यपालिका के शीर्ष कभी एक-दूसरे से नहीं मिल सकते।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट की थी। अब इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

विपक्षी पार्टी के नेता न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच नजदीकी बताते हुए इसको भारत के लोकतंत्र के खिलाफ कह रहे हैं। वहीं, दूसरी भाजपा नेताओं का कहना है कि एक साथ पूजा करना कहां से लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसे कई मौके होते हैं, जहां पर डीवाई चंद्रचूड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ मंच साझा करते हैं।

बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट से पोस्ट हुई तस्वीर पर लिखा था, “सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।”

Exit mobile version