मकर संक्रांति के मौके पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर और महराजगंज जिले के भारत–नेपाल सीमा पर स्थित चौक नगर पंचायत के मिनी गोरक्षनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर साल इस त्योहार पर हजारों श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिरों में खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं, इसलिए प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से ही सतर्क है।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जहां-जहां भी श्रद्धालुओं का आने-जाने का रास्ता है, वहां सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के रास्तों पर सफाई, पीने के पानी और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। खास तौर पर चौक स्थित मिनी गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य आयोजन स्थल को आंतरिक और बाहरी परिसर में बांटा गया है ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके। पूरे मंदिर परिसर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और अंदर अस्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है।
इसके अलावा, पूरे क्षेत्र को छह भागों में विभाजित किया गया है और हर भाग में लगातार 24 घंटे छह मजिस्ट्रेट अधिकारियों की तैनाती रहेगी। इससे मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने का खतरा कम होगा। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं के रूट जिन भी थाना क्षेत्र से गुजरते हैं, वहां के पुलिसकर्मियों को अलर्ट रखा गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और जांच के लिए एसएसबी ने सघन जांच प्रक्रिया अपनाई है। नेपाल से हर आने वाले श्रद्धालु को पूरी जांच के बाद ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी अप्रिय घटना न हो, सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने पूरे इलाके का भ्रमण करके खिचड़ी महापर्व के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर परिसर में पुलिस के अलावा तमाम एजेंसियों की तैनाती की गई है और पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ और मेले की व्यवस्था पर नजर रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

