September 29, 2024
National

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और हत्या मामले का खुलासा, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, 14 अगस्त। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पांडेय का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी मुन्ना खान और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 29 जुलाई को एक्सयूवी कार से मुकेश कुमार पांडेय का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी, इसमें स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर मुन्ना खान समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद और 8 से 10 अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया था।

मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी कि 30 जुलाई को शाम में दरभंगा जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र से मुकेश कुमार पांडेय का शव बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस जांच में तेजी से जुटी थी कि सूचना मिली कि मुख्य आरोपी नूर आलम उर्फ मुन्ना खान घटना के बाद नेपाल भाग गया है। पुलिस टीम उसके पीछे लगी रही और उसे सीतामढ़ी जिले के नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया।

पूछताछ के क्रम में दरभंगा जिले का रहने वाला उसका सहयोगी अपराधी मनीष कुमार को भी पुलिस ने दरभंगा से गिरफ्तार किया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुजफ्फरपुर के वर‍िष्‍ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडेय हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी कार, दो मोबाइल फोन और 31,000 नकद बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन की एफएसएल से जांच कराई जा रही है। प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। अपहरण के बाद मुकेश के साथ मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान ही गाड़ी में उसकी मौत हो गई थी। लेकिन, शव को ठिकाने लगाने में आरोपियों को मुश्किल हो रहा था। यही कारण है कि शव को दरभंगा ले जाकर फेंक दिया गया था।

Leave feedback about this

  • Service