N1Live National उडुपी में दुर्गापरमेश्वरी मंदिर पहुंचे केएल राहुल, पत्नी अथिया और साले अहान शेट्टी के साथ किया दर्शन
National

उडुपी में दुर्गापरमेश्वरी मंदिर पहुंचे केएल राहुल, पत्नी अथिया और साले अहान शेट्टी के साथ किया दर्शन

KL Rahul reached Durgaparameshwari temple in Udupi, visited with wife Athiya and brother-in-law Ahan Shetty.

उडुपी, 14 जुलाई । भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कर्नाटक के उडुपी में दुर्गापरमेश्वरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी अथिया शेट्टी और साले अहान शेट्टी भी मौजूद थे।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के उडुपी में स्थित दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल दर्शन करने के लिए पहुंचे। अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी के साथ उन्होंने माता के मंदिर में मत्था टेका। केएल राहुल बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के दामाद हैं।

बता दें कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वो विकेट के पीछे विकेटकीपिंग में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फिलहाल केएल राहुल टीम से बाहर हैं और उनको टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में भी जगह नहीं मिल पाई थी।

केएल राहुल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने अब तक कुल 197 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20 मैच शामिल है।

राहुल के नाम 50 टेस्ट मैच की 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2863 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 का रहा है। इसके अलावा वनडे की 70 पारियों में 50.36 की शानदार औसत से 2820 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। राहुल के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 68 पारियों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 139.12 का रहा।

केएल राहुल के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज है और उन्होंने अब कुल 17 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं।

Exit mobile version