July 5, 2025
Entertainment

कृति सेनन ने निर्माता ‘आनंद एल राय’ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘तेरे इश्क में’ की बीटीएस तस्वीरें साझा की

Kriti Sanon wishes producer ‘Aanand L Rai’ on his birthday, shares BTS photos of ‘Tere Ishq Mein’

अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निर्माता-निर्देशक ‘आनंद एल. राय’ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। अभिनेत्री ने बताया कि निर्देशक के साथ काम करने का उनका अनुभव बेहद शानदार था।

अभिनेत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की बीटीएस तस्वीरें शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आनंद एल. राय सर!! आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। यह एक ऐसा सफर था, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।”

अभिनेत्री अक्सर तस्वीरें, वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वैनिटी वैन पर तैयार होती दिख रही थीं। मेकअप करवाते समय वह साल 1999 के हिट गाने ‘जानम समझा करो’ के बोल गुनगुना रही थीं। यह गाना सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था।

साल 1999 का गाना बजने पर कृति ने कहा, “मुझे यह गाना बहुत पसंद है।” फिर गाना बदलकर सलमान और करिश्मा कपूर अभिनीत 2000 की फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ का गाना ‘प्यार दिलों का मेला है’ हो गया। कृति ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा था, “सभी गाने कमाल के हैं।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कृति सेनन इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ सुपरस्टार धनुष हैं। ‘तेरे इश्क में’ को फिल्म ‘रांझणा’ की कहानी से जुड़ा एक नया हिस्सा माना जा रहा है। यह फिल्म अधूरी मोहब्बत, प्यार की तड़प और भावनात्मक संघर्ष जैसे विषयों पर आधारित है।

फिल्म को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो मिलकर पेश कर रहे हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन आनन्द एल. राय और हिमांशु शर्मा ने किया है। वहीं भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय हैं। कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। इस फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत होगा। गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service