March 12, 2025
Haryana

कुरुक्षेत्र डीसी ने सरस्वती तट पर मीट की दुकानें हटाने का आदेश दिया

Kurukshetra DC orders removal of meat shops on Saraswati river bank

कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह ने सोमवार को कुरुक्षेत्र में पिपली से ज्योतिसर तक सरस्वती नदी के किनारे स्थित सभी मीट की दुकानों को हटाने के आदेश जारी किए।

सरकार सरस्वती नदी के पुनरुद्धार और कुरुक्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम कर रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा सरस्वती नदी के किनारे मांस की दुकानें चलाने की शिकायतें मिली हैं। डीसी ने मीट की दुकानों को हटाने तथा अन्य अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने सोमवार को जारी आदेशों में कहा कि प्रशासन को लगातार सूचना व शिकायतें मिल रही थीं कि पिपली से ज्योतिसर तक सरस्वती नदी के किनारों पर मीट की दुकानें चलाई जा रही हैं और इससे न केवल अतिक्रमण हो रहा है बल्कि पवित्र नदी की पवित्रता भी भंग हो रही है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (1) व धारा 17 (2) के तहत आदेश जारी किए गए हैं तथा जल सेवाएं मंडल ज्योतिसर कुरुक्षेत्र के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) राकेश कंबोज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ राकेश कंबोज पवित्र नदी के किनारों से मीट की दुकानें हटाने की कार्रवाई करेंगे तो कानून व्यवस्था बनाए रखनी होगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी पुलिस विभाग की मदद भी ले सकते हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर जिलाधीश कार्यालय को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service